गलियाकोट/चितरी थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गड़ा जसराजपुर और उदैया मोड़ पर गोदाम से लोहे की तिजोरियां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 30 तिजोरिया भी बरामद की है।
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि यूसुफ इज्जी निवासी मोहम्मदिया कॉलोनी ताहेरी मोहल्ला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की गड़ा जसराजपुर पेट्रोल पंप के सामने एसएमई शो रूम में लोहे की तिजोरियां बेची जाती है। इसका गोदाम गड़ा जसराजपुर मोड और उदैया मोड़ पर है। 9 अक्टूबर को दोनों गोदामों का स्टॉक चेक किया। इस दौरान दोनों गोदाम से 97 नग अलमारियों का स्टॉक कम मिला। जबकि दोनों गोदाम पर नए ताले लगे हुए थे। चोर दोनों गोदाम से 97 तिजोरियां चुराकर ले गए।
थानाधिकारी परमेश्वर ने बताया कि मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। इस दौरान गोदाम पर पूर्व में काम करने वाले कनकमल (30) पुत्र कावा पांडोर निवासी डामरिया उबली दाहला को डिटेन कर पूछताछ की। उसने अपने साथी नीलेश (19) पुत्र मोतीलाल बामणिया निवासी चितरी, रूपा (45) पुत्र वेलजी देवतरा निवासी पूछीयावाडा और अजय (26) पुत्र पंकज खाट निवासी चितरी के साथ मिलकर अलमारी चोरी की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 30 अलमारी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।