Dungarpur News : पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। 3 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में 47 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर डूंगरपुर जिले में 23 सेंटर बनाए गए हैं। रविवार सुबह ठंड के बाद स्टूडेंट पहुंचने शुरू हो गए। स्टूडेंट में ठिठुरते रहे। वहीं 2 घंटे पहले परीक्षा सेंटर में एंट्री शुरू हो गई।
पशु परिचर भर्ती परीक्षा को लेकर 7 बजे एंट्री का टाइम होने से स्टूडेंट 6 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे। इस समय सुबह का अंधेरा था। 13 डिग्री के तापमान में स्टूडेंट के साथ आए परिजन भी ठिठुरते रहे। मोटे और ऊनी कपड़ों के बाद ठंड का असर देखा गया। वहीं परीक्षा को लेकर एंट्री के लिए त्रि स्तरीय जांच देखी गई।
शहर के गुरु केशवानंद स्कूल और विद्या निकेतन स्कूल नई बस्ती के मैन गेट पर सबसे पहले पुलिसकर्मियों की ओर से जांच की गई। परीक्षार्थियों को मोबाइल और अन्य किसी भी तरह का डिजिटल डिवाइस लेकर नहीं आने के लिए नसीहत दी गई। हालांकि ठंड का असर रहने की वजह से स्वेटर पहनने के लिए इजाजत दी गई।
इसके बाद विक्षकों की ओर से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड की जांच के बाद ही एंट्री मिली। 8 बजते ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद 9 बजे से पहली पारी का पहला पेपर शुरू हो गया। 3 दिन तक रोज 2 पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।