दुल्हन के नाना सहित 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 8 घायल



– हिलावडी गांव के पास सड़क हादसा,  तेज रफ़्तार ट्रक ने घायलों ओर उनकी मदद करने आए लोगों को कुचल दिया

डूंगरपुर। जिले के साबला थाना क्षेत्र में शादी की खुशिया मातम में बदल गई। बीती रात हिलावडी गांव के पास सड़क हादसे में दुल्हन के नाना सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वही 8 लोग घायल हुए । सुबह सागवाड़ा और डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। वही घायलों का उपचार जारी है।

लवजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, भावेश पाटीदार, सविता पाटीदार

 

ये वीडियो भी देखे

बीती रात एक क्रूज़र जीप में सवार लोग पिंडावल शादी में भाग लेकर बोडीगामा लौट रहे थे। पिंडावल हिलावडी बस स्टैंड के पास एक क्रूज़र जीप अनियंत्रित होकर सड़क के साइड में उतर गई। जिसमें कई लोगों को चोटें आई। घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग दौड़कर आए।

वही पिंडवाल वही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। लोग घायलों को बचाने की मदद में जुटे रहे। इसी दौरान साबला की तरफ से एक तेज रफ़्तार ट्रक ने घायलों ओर उनकी मदद करने आए लोगों को कुचल दिया। इसके बाद ट्रक पहले से दुर्घटनाग्रस्त कुजर ओर सड़क पर खड़ी बाइक पर ही पलट गया। वही घायलों को लेने आई एंबुलेंस को भी ट्रक की टक्कर लगी। दर्दनाक हादसे ने कई लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।

जिसमें सरोदा निवासी दुल्हन के नाना लवजी पाटीदार के साथ बॉडीगामा निवास सविता पत्नी अमरजी पाटीदार, दयालाल पुत्र मंजी पाटीदार ओर भावेश पुत्र बादर पाटीदार की मौत हो गई। वही बोड़ीगामा निवासी विशाल पुत्र हरीश पाटीदार, अमरजी पुत्र धुलजी पाटीदार, बादल पुत्र मोगजी पाटीदार, दयालाल पुत्र रतनजी पाटीदार, जयेश पुत्र राजू पाटीदार सहित 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने रात को घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वही दो शवों को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी और 2 शवों को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। इधर सुबह पुलिस ने सागवाड़ा और डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। वही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वही चालक की तलाश की जा रही है। इधर हादसे के बाद परिवार की शादी की खुशिया मातम में बदल गई है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!