आसपुर/भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्य को हटाने के बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने फोन कर धमकी दी।
विवाद की शुरुआत
खराड़ी ने पार्टी के आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप में अनुचित टिप्पणियां करने पर खेमारू गांव के विशाल कटारा को 24 मार्च को हटा दिया था। इस कार्रवाई के बाद ग्रुप में बहस हुई और मामला तूल पकड़ गया।
धमकी और पुलिस शिकायत
इसके बाद विशाल कटारा ने कथित रूप से खराड़ी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रमेश खराड़ी ने 30 मार्च को आसपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस की कार्रवाई
आसपुर थाना पुलिस के सीआई तेज सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। वॉट्सऐप पर किए गए कमेंट्स की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
