डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र में डूंगरपुर रोड पर एक ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हो गए। मौके से कार लेकर गुजर रहे डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड डॉक्टर ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया।
सिदड़ी भाटड़ा निवासी धनराज (33) पुत्र देवा परमार नरणिया गांव में मजदूरी करने गया था। शाम को वह बस से दोवड़ा बस स्टैंड पर उतरा। इसके बाद गांव को ओर जाने वाले ऑटो में बैठ गया। दोवड़ा पेट्रोल पंप के पास जाते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार धनराज परमार और बाइक सवार 3 अन्य युवक घायल हो गए।
उसी समय वहां से गुजर रहे डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. प्रताप परमार रुके। घायलों को कार में बैठाया। वहीं कुछ घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आए। डॉ. प्रताप परमार सहित डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया। वहीं घटना को लेकर दोवड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है।