डूंगरपुर/वित्तीय समावेशन एवं नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए डाक निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार अखिल भारतीय स्तर पर 14 व 15 जून डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण डाकघरों में फ्यूजन कैंप 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।
अधीक्षक डाकघर Post Office डूंगरपुर ने बताया कि जिसके अन्तर्गत डाकघर की समस्त बचत एवं बीमा योजना डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, एसबी, आरडी, टीडी, एमआईएस, सुकन्या स्मृद्वि योजना के खाते, एनएसपी, केवीपी, पीपीएफ तथा एससीएस के साथ आईपीपीबी के खाते खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में डाकघर में हाल ही शुरू की गई योजना महिला सम्मान बचत पत्र के खाते खोले जाएंगे, जिसमें 7.5 प्रतिशत आकर्षक ब्याज दर है।
उन्होंने बताया कि डाकघर बचत मेले में मात्र 396 रूपए वार्षिक में 10 लाख का दुर्घटना बीमा जीएजी किया जाएगा। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जाएंगे तथा आधार अपडेशन का कार्य भी किया जाएगा। खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड की प्रतिलिपि एवं दो फोटो की आवश्यकता होगी। कैंप में डाकघर के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ मेले ओवरसियर, पोस्टमेन एवं आईपीपीबी एवं यूजर भी उपस्थित रहेंगे जो कि आमजनों को उक्त योजनाओं की प्रक्रिया के निष्पादन में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त फ्यूजन कैंप 2.0 का उद्देश्य डाकघर की बचत एवं बीमा योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर वित्तीय समावेश करना तथा डाकघर की नवीनतम योजना महिला सम्मान बचत पत्र का अधिकतम प्रचार-प्रसार कर नारी सशक्तिकरण का बढ़ावा देना है।