चरित्र पर संदेह में इतना पिटा की जान चली गई, गुजरात से पकड़कर लाई पुलिस
Dungarpur News : डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने नाते लाई पत्नी की हत्या के आरोपी पति को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी पति गुजरात भाग गया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली सीआई भगवानलाल ने बताया की 29 जून को बिलड़ी पंचायत भवन के पीछे वीरपुर गांव में एक महिला का शव उसके घर में खांट पर पड़ा मिला था। घर में खांट के चारो पाए थाली में भरे पानी के बीच रखे थे ताकि उस पर चीटिया नहीं चढ़े। वही पंखा भी चालू था जिससे बंदबु नहीं आए। लोगो ने बताया था की मनीष उर्फ मनोज बामणिया 3 साल पहले 2021 में एक महिला को बताया विवाह कर लाया था। महिला की पहचान सना (28) के रूप में की गई थी।
यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान
पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति मनीष उर्फ मनोज (29) पुत्र रामजी बामणिया मीणा की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की एसआई अमृतलाल, एएसआई दिलीपसिंह, हेड कांस्टेबल अमृतलाल, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, प्रह्लाद सिंह, जितेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, भव्यराज सिंह, मेहुल की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बलवाड़ा, चुंडावाड़ा, बडला खेरवाड़ा, बलेवड़ी उदयपुर, गुजरात के गांधीनगर, सानंद, अहमदाबाद ओर वावोल की तरफ तलाश की। इस दौरान आरोपी मनीष उर्फ मनोज के वावोल गुजरात में होने का पता लगा।
यह खबर भी पढ़ें:- जीप में सवार महिला से जेवर और रुपए पार करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली। आरोपी पति 2021 में नाता विवाह कर सना को घर लाया था। दोनों के एक बेटी भी है। लेकिन आरोपी पति उसके चरित्र पर शक करता था। 27 जून को पति को घर में सोते हुए छोड़कर पत्नी चली गई। घंटेभर बाद वह वापस घर आई, जिस पर उसे चरित्र पर शक हुआ और पीट पीटकर हत्या की वारदात कबूल कर ली। पुलिस मामले में आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-
खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी आग