डूंगरपुर/कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात करना भी कबूल कर ली है।
कोतवाली थाने के सीआई सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि भंडरिया निवासी महिपाल पुत्र कारीलाल ननोमा ने 15 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि गेपसागर की पाल से उसकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने तकनीकी और परम्परागत पुलिसिंग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को कई सुराग मिले। जिनके आधार पर पुलिस ने भंडारिया निवासी अविनाश रोत और अक्षय रोत को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। वहीं, उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदातें भी कबूल कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।