डूंगरपुर/वरदा थाना क्षेत्र के हिराता बस स्टैंड के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर घायल हो गई। घायल युवती को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है।
डेचा गांव निवासी कल्पेश (25) पुत्र जयंती बाइक पर डूंगरपुर से अपने गांव डेचा जा रहा था। इस दौरान हिराता बस स्टैंड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में कल्पेश पाटीदार और दूसरी बाइक सवार हिराता निवासी टीना (22) पुत्री मंगला कटारा के हाथ पैर और सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरी युवती अमृत (20) पुत्री भीमचंद रोत गंभीर घायल हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवती और दोनों शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवती को उदयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को मॉर्चरी में रखवाया है।