बिछीवाड़ा थाने में एक युवती ने अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज कराया है।
बिछीवाड़ा थाने में एक युवती ने अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज कराया है। युवती ने रेप से गर्भ ठहरने और गर्भपात करवाने की भी शिकायत की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार युवती की ओर से रिपोर्ट दी गई है। युवती ने बताया कि 2022 में दीपावली की रात आरोपी अजीत (23) पुत्र लक्ष्मण मोड़िया बाइक लेकर आया। उसके घर से उसका अपहरण कर ले गया। बिछीवाड़ा के रावल बस्ती में एक किराए के कमरे में उसे रखा। इसके बाद आरोपी अजीत मोड़िया ने उसके साथ कई बार रेप किया। जिससे उसके गर्भ ठहर गया। आरोपी ने उसे गर्भपात की गोलियां खिलाकर गर्भपात भी करवाया। वहीं गोलियां नहीं खाने पर मारपीट करता था। आरोपी धनेश्वर पुत्र सना मोड़िया निवासी जामबूंडी पर तंत्र विद्या के आरोप लगाए हैं। आरोपी धनेश्वर ने युवती को तंत्र विद्या से आरोपी अजीत के वश में किया था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। इसके अलावा उसकी मां किरपा देवी और पिता लक्ष्मण मोड़िया भी किराए के कमरे पर आते जाते रहते थे। आरोपी अजीत को कई बार पैसे, अनाज और खाने पीने का सामान देकर जाते थे।
27 अप्रैल को आरोपी अजीत किराए के कमरे पर आया। उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। रेप के साथ ही उसके साथ कई बार अप्राकृतिक कृत्य भी किया। इससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट भी आई। इस वजह से वह बीमार हो गई। तबीयत ठीक होने पर वह 22 मई को जैसे तैसे अपने माता पिता के घर गई। परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद युवती थाने पहुंची और घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।