सागवाड़ा/ओबरी/आंतरी कस्बे में बुधवार को यकायक बदमाशी कर शांति भंग करने वाले पांच व्यक्तियों को आंतरी चौकी व वरदा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वरदा थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया कि आंतरी पुलिस चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल संतोषकुमार, कांस्टेबल पवनकुमार, कल्याणसिंह, श्रवणकुमार को आंतरी बाजार में आपस मे लडाई झगडा कर सड़क पर आने-जाने वाले वाहन व राहगीरो को परेशान कर शान्ति भंग करने वाले पांच व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट को पेश किया।
ये हुए गिरफ्तार
कमलेश पुत्र मोहन रोत उम्र 27 साल निवासी वलोता, धनपाल पुत्र कान्तिलाल रोत उम्र 20 साल निवासी वलोता, सुखलाल पुत्र मोहनलाल रोत उम्र 19 साल निवासी वलोता, राहुल पुत्र महीपाल परमार उम्र 24 साल निवासी पाडला मोरू, पीयूष पुत्र नानूराम परमार उम्र 26 साल निवासी पाडला मोरू