सागवाड़ा/सरोदा थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी हुए बिजली के ट्रांसफॉर्मर का तांबा खरीदने की बात भी कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सरोदा थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया की 24 दिसंबर को एवीवीएनएल के जेईएन कपिल पुत्र जगदीश पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की एईएन ऑफिस सागवाड़ा के अधीन पादरडी बड़ी गांव में 22 दिसंबर को बिजली का ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदात हुई थी। चोर ट्रांसफॉर्मर से तांबे के तार चुराकर ले गया। इससे बिजली निगम को नुकसान हुआ। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले में चोरी के आरोपी मिठू पुत्र डालसिंह कालबेलिया निवासी कृषि मंडी कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने चोरी किए ट्रांसफॉर्मर का तांबा निकालकर अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल हमीद पठान] निवासी इंद्रा कॉलोनी सागवाड़ा को बेचना बताया। जिस पर पुलिस अब्दुल रज्जाक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अब्दुल रज्जाक ने तांबे के तार चोरी की वारदात भी कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।