धंबोला वन क्षेत्र के कुवारिया फला में 50 फीट गहरे सूखे कुएं में एक मोर गिर गया। कुआं गहरा होने से मोर बाहर निकल नहीं पाया। मोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मोर को बाहर निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
वन विभाग के चरणसिंह गुर्जर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली धंबोला वन क्षेत्र के कुंवारिया फला में एक कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिर गया है। कुआं सुखा और 50 फीट गहरा होने की वजह से मोर बाहर नहीं निकल पा रहा है, जबकि कुएं के अंदर से मोर की आवाज आ रही है। गांव के लोग भी कुएं के चारों ओर इकट्ठे हो गए। घुवेड निवासी दिलीप सिंह, मनोज पंड्या समेत कई लोग भी मौके पर पहुंचे। वहीं, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन विभाग की टीम कुएं में उतरी। कुएं में गिरे मोर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की कुंआ गहरा और सकरा होने की वजह से मोर उड़ान नहीं भर पा रहा था। इस वजह से वह बाहर नही निकल रहा था। वहीं, मोर के रेस्क्यू के बाद ही लोगों ने भी राहत की सांस ली।