ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
डूंगरपुर/बिछीवाड़ा पुलिस ने आमझरा करहल माता फला गांव में दो माह पूर्व दुकान व मकान से शराब मिलने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पुलिस की टीम 20 अक्टूबर को आमझरा करहल माता फला एक निवास पर पहुंची। यहां पर एक महिला मिली। महिला ने अपना नाम ज्योति पत्नी अनिल कलाल बताया। मकान के आगे दुकान थी। पुलिस ने दुकान व मकान की तलाशी ली तो, अंदर से शराब व बीयर जब्त की। पुलिस ने मौक से ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, फरार आरोपी गौरीशंकर पुत्र मंगलजी की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने शनिवार को गौरीशंकर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में एएसआई नरसिंह, हैडकांस्टेबल कंहैयालाल, कांस्टेबल राकेश कुमार, महेंद्र कुमार व लोकेश शामिल थे।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में 12 अन्य मामले भी हैं।