पूंजपुर : संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में रविवार को संत निरंकारी भवन में 16वां रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसपुर विधायक उमेश डामोर ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि गौरव मीणा, सरपंच हेमलता मीणा,समाज सेवी प्रताप सिंह राठौड़, दिनेश मीणा, प्रवीण मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंकारी मंडल के प्रमुख गोविन्द पाटीदार ने की।
शिविर में कुल 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे 54 पुरुष एवम 11 महिलाओं ने रक्तदान किया। जिन्हे ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवादल संचालक प्रवीण सुथार, रवि पाटीदार, अशोक चौबीसा, भानुमती, डॉ. तुराब खुशनूद, एलटी इंचार्ज मोहन लाल यादव,गोपाल परमार, एलटी संजय डामोर,निलेश गमेती,हितेश नाई,लीलाराम ,नर्सिंग ऑफिसर पूनम राठौड़, परामर्श दाता स्वागतलक्ष्मी त्रिवेदी,देवीलाल, मुकेश सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।