Aspur News: साबला थाना क्षेत्र में रात में शराब के नशे में पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की 13 अगस्त की रात करीब 11 बजे सूचना मिली की एक ढाबे पर शराब के नशे में कुछ युवक झगड़ा कर रहे है। जिस पर हेड कॉन्स्टेबल मानशंकर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश की।
इस बीच युवकों ने पुलिस जवानों पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें मान शंकर सिर पर चोट लगने से घायल हो गया। वहीं गाड़ी के कांच तोड़ दिए।
घटना के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। दूसरे दिन आरोपी रागा उर्फ राकेश समेत दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमे से एक आरोपी मछलिया निवासी सोहन को रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।