Aspur News: आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनकोड़ा के सरपंच जैकी मीणा की सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु के बाद मंगलवार को जिला सरपंच संघ के पदाधिकारी उनके घर पहुंचे।
उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत सरपंच को श्रद्धांजलि अर्पित की। होली चौक परिसर, बनकोड़ा में सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां जैकी मीणा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वक्ताओं ने उन्हें एक कर्मठ और जनसेवाभावी प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनका कार्यकाल गांव के लिए हमेशा यादगार रहेगा। सरपंच संघ ने मृतक के परिजनों को ₹1,23,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लीलाराम वरहात, दोवड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रोत, कमलेश मनात, विक्रम, कांतिलाल वागदरी, मुकेश भोजाता, ज्ञानेश्वर ओढवाड़िया, वासुदेव बस्सी सहित अनेक सरपंच और समाजजन मौजूद रहे।