लूट और चोरी की वारदातें कबूलने वाले 7 आरोपी बांसवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में, 8 वारदातें कबूल की, कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना

Banswara Update : बांसवाड़ा जिले के सदर थाना इलाके में हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को डरा धमकाकर लूट करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।

सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नाई ने बताया कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में कई स्थानों पर लूट की वारदातें हो रही थी। सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर जेल के पास मदारेश्वर रोड निवासी अनिल उर्फ अन्ना पुत्र कांतिलाल खराड़ी, खांदू श्रीराम कॉलोनी बांसवाड़ा हाल लक्ष विहार कॉलोनी ठीकरिया निवासी हितेश पुत्र अरविंद तीरगर, काकनसेजा निवासी राजेश पुत्र प्रभुलाल चरपोटा उटियापण निवासी सुनील पुत्र हरीश मईड़ा, गणेश पुत्र कांतिलाल मईड़ा, परमेश पुत्र नारायण, प्रकाश पुत्र नाथू मईड़ा को पकड़ कर पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया।

इन वारदातों के अलावा भी करीब दर्जनों छोटी मोटी लूट व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। इस खुलासे में कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश बिश्नोई, कोतवाली में कार्यरत एएसआई गोविंद पाटीदार की विशेष भूमिका रही। एसआई रामलाल, एएसआई रमेशचंद्र, महेंद्र कुमार, परीक्षित, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह, दिगपाल सिंह, कॉन्स्टेबल गौरव, राहुल व साइबर सेल की भूमिका रही।

ये वारदातें कबूली

चार माह पूर्व त्रिपुरा सुंदरी रोड पर बुजबारा में सुबह 10 बजे बाइक सवार शिक्षक से विद्यालय जाते समय मोबाइल व 3000 नकद लूटे।

चार माह पूर्व घाटोल रोड़ पर तेजपुर व हड़मतिया के बीच पर मोटरसाइकिल सवार से चाकू दिखाकर एक चांदी का कड़ा मोबाइल व 10 हजार रुपए नकद लूटे।

तीन माह पूर्व रात 9 बजे अरथूनिया ने मजदूरी कर अपने घर झरकनिया घाटोल जाते मजदूर को सुनंदपुर पुलिए पर रोककर मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट।

तीनमाह पूर्व बांसवाड़ा से सुरवानीया सत्संग में जा रहे राहगीर से घीवापाड़ा में मोटरसाइकिल, मोबाइल व 1 हजार रुपए की लूट।

दो माह पूर्व मोरडी मिल से रात 11 बजे मजदूरी कर घर लक्ष्मीपुरा जा रहे मजदूर को घीवापाड़ा में रोककर मोटरसाइकिल, 5 हजार रुपए व दस्तावेज लूटे।

करीब 1 माह पूर्व गोविंद गुरु महाविद्यालय के दो छात्रों से दिन में 3 बजे बोरवट के पास मोबाइल, चांदी की चैन व 1480 रुपए लूटे।

करीब 1 माह पूर्व सीईटी की परीक्षा देकर बांसवाड़ा से घर गोदावाड़ा जा रहे युवक को मकोडिया पुल ओधारजी का पाड़ला में रोककर मोटरसाइकिल लूटी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!