748वां संगीतमय सुंदरकांड पाठ : दशामाता मंदिर में गूंजा राम-हनुमान का जयकारा



सागवाड़ा। मानस मंडल सेवा संस्थान की ओर से प्रति शनिवार को आयोजन किया जाने वाला 748 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन खटीक समाज के दशामाता मंदिर पर हुआ। यजमान खटीक समाज के सदस्यो ने भगवान रामजी व हनुमानजी का तिलक व माल्यार्पण द्वारा पूजन किया। जितेन्द्र सुथार ने गणपति व राहुल भगत ने सरस्वती वंदना की। जिसके बाद भरत भट्ट ने हनुमानजी का आव्हान किया।

वही राष्ट्र देवो भवः की भावना से उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा राष्ट्रगान किया गया। जगदीश सुथार व जितेंद्र कलाल ने सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का संगीतमय भजनों के स्वर पर गायन किया।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने मेरे प्रभु जानते है बात घट घट की बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी.., जुगल किशोर सोनी ने आज म्हारे आँगनिये दशा माँ पधारिया…, चेतन गोगरोत ने मारा घट मा विराजता श्रीनाथ जी …, सुरेशचंद्र भट्ट ने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया …,  प्रीतम पंचाल ने आवी सोना नि नगरी वारो देव मारो द्वारिका वारो …. सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करने के साथ डैनी के द्वारा ऑर्गन की मधुर स्वर लहरियों व विनायक पंचाल के ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे।

ये वीडियो भी देखे

भगू दर्जी, प्राशु भट्ट, रमेश जोशी, अशोक वैष्णव, धार्मिक पंचाल, ललित मिस्त्री ने अन्य वाद्ययन्त्रों पर संगत दी। नरेश भट्ट शिवलहरी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

अंत में सर्व समाज के सदस्यो ने भगवान की आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर नरेश खटीक, जितेश खटीक , पंकज भलवाड़ा प्रकाश खटीक , रोहित डेमरा, भावेश खटीक, राजू, प्रकाश, प्रवीण, मोहित सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी मौजूद थे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!