सागवाड़ा।गोवाड़ी गांव में तीन दिवसीय श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से प्रारंभ होगा। गांव के सर्व समाज के संयोजन में होने वाले महोत्सव के पहले दिन सुबह 10 बजे गांव में कलश व स्थापित होने वाली मूर्तियों की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। दूसरे दिन 14 अप्रैल को विधि विधान से विष्णु यज्ञ, नारायण यज्ञ, राम यज्ञ, हनुमंत यज्ञ व लक्ष्मी यज्ञ व 15 अप्रैल को अभिजीत मुहूर्त में मूर्तियों की स्थापना के साथ आयोजन की पूर्णाहुति होगी। तीनों दिन शाम को महा प्रसाद का आयोजन होगा।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव : राम दरबार मूर्ति के मुख्य यजमान केवलजी धुलजी पाटीदार, प्रधान कुंड के कालूराम धूलजी पाटीदार, कीर्ति स्तंभ के प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, ध्वज दंड के कालूराम मोगजी पाटीदार, हनुमान मूर्ति के चेतन रामेंग पाटीदार, गणेश मूर्ति के रामेंग प्रेमजी पाटीदार, योनीकुंड के राकेश देवीलाल पंचाल, चतुरास्त्र कुंड के सुरेश कालूराम पाटीदार, त्रिकोण कुंड के वासुदेव बादरजी पाटीदार, पद्मकुंड के मगनलाल भुराजी पाटीदार, अर्धचंद्र कुंड के कांतिलाल रतनजी तेली, अष्टकोण कुंड के अमरसिंह भेरू सिंह राव, वृत्त कुंड के हरीश नाथूजी पाटीदार, षटकोण कुंड के चेतन हरेंग पाटीदार, घंटा स्थापना के जितेंद्र नाथूसिंह राव यजमान रहेंगे। आयोजन को लेकर सर्व समाजजनों ने तैयारियां पूरी कर ली है।