सागवाड़ा । पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत 17 अपराधियो के खिलाफ आपरेशन स्वच्छता, संस्कार, पृथ्वी व शिकंजा के तहत कार्रवाई की।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व मे थाने की अलग अलग 4 टीमों का गठन कर कार्रवाई करते हुए आपरेशन स्वच्छता में एनडीपीएस एक्ट में पूर्व के चालानशुदा 5 आरोपियो के मकानो को चेक कर सभी को धारा 129 बीएनएसएस के तहत पाबंद करवाये गये।
वही एक अभियुक्त को 35 लीटर ताडी हथकड शराब परिवहन करते हुये पकड कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आपरेशन संस्कार के तहत शांती भंग करने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आपरेशन पृथ्वी के तहत अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 40 टन क्वार्टज पत्थर से भरा ट्रेलर जब्त कर चालक को डिटेन किया गया। वही अवैध खनन में लिप्त पूर्व के 4 चालानशुदा आरोपियो के खिलाफ 129 बीएनएसएस के तहत पाबंद करने की कार्यवाही की गई।
आपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय से लम्बे समय से मफरूर चल रहे 1 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया गया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के प्रभारी एसआई सोमेश्वर, एसआई अश्विन कुमार, एएसआई हरिसिंह व एएसआई सुरेश कुमार थे।