सागवाड़ा।क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित भीखा भाई नहर में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को पानी सागवाड़ा पहुंचा। विधायक शंकरलाल डेंडोर ने सुबह नगर के लोहारियां तालाब के पास पहुंचकर पानी के बहाव का अवलोकन किया व अधिकारियों से चर्चा कर पानी आगे पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से विधायक शंकरलाल डेचा नहर की साफ सफाई करवाने और पानी की सप्लाई करने के लिए प्रयासरत थे जिसके बाद नहर के बीच में टूट जाने के बाद तत्काल पाइप मंगवाकर आपूर्ति बहाल करने में सक्रिय थे और उनके इस प्रायस के बाद आखिरकार गुरुवार को नगर में पानी सागवाड़ा पहुंचा। पानी के सागवाड़ा पहुंचने पर विधायक के नेतृत्व में पूजा की गई।
वही कार्यकर्ताओं ने विधायक का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, पालिका उपाध्यक्ष हरीश चंद्र सोमपुरा, श्याम भट्ट, नरेंद्र गोवाडिया, संजय जैन, चंद्रवीर सिंह चौहान, मंगलेश वाडेल, मनोज कंसारा, भोपाल सिंह, चिराग मेहता सहित कई नागरिक मौजूद रहे।