डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के आड़ीवाट गांव में तालाब में डूबने से 8 साल की बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गया। पैर फिसलने से हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
चौरासी थाना पुलिस के अनुसार ईश्वरलाल पुत्र जीवा गमेती निवासी आड़ीवाट ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया की उसके बड़े भाई हरीश गमेती की 8 साल की बेटी सोनिका गांव के तालाब पर गई थी। इस दौरान सोनिका का पैर फिसल गया। इससे वह तालाब के पानी में गिर गई और डूबने लगी।
गांव के लोग इकट्ठे हो गए। काफी मशक्कत के बाद बालिका को बाहर निकाला। लेकिन पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
					
		