डूंगरपुर। जिले में विधानसभा उपचुनाव 2023 का कार्यक्रम जारी होने के बाद अब बैठकों, प्रशिक्षणों का दौर प्रारंभ हो गया है। इसी श्रृंखला में सोमवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) लक्ष्मी नारायण मंत्री ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और आदर्ष आचार संहिता की सख्ती से पालना करने को कहा।
पूरे जिले में आचार संहिता प्रभावी:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव के दौरान संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में इसकी पालना हर संबंधित व्यक्ति को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग के प्रावधानों की किसी प्रकार की अवहेलना नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
शिकायतों के लिए सी-विजील एप डाउनलोड करें:
निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सी विजिल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने और इसका उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस एप पर फोटोध्विडियो के साथ शिकायत दर्ज करने की सुविधा है जिसका 100 मिनट के भीतर निस्तारण किया जाता है।
मतदाता पहचान पत्र नहीं, तो ये दस्तावेज होंगे मान्य:
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर ने बताया कि मतदान के दौरान यदि मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, बैंक या डाकघर की पासबुक, श्रमविभाग का कार्ड, हेल्ड कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशनर डायरी या सरकारी कार्मिक अपनी सर्विस आईडी, जिस पर फोटो लगा हो, उपयोग कर मतदान कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक, निर्वाचन आयोग के निर्देशों की सख्ती से पालना करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
ये वीडियो भी देखे