डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने बोकडसेल में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी व उसके दोस्तों पर जानलेवा हमले के मामले में प्रेमिका व उसके पिता सहित 8 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है | वही वारदात में प्रयुक्त जीप व बाइक को भी जब्त किया है । हमले के दौरान भागते समय प्रेमी के एक दोस्त की तालाब में डूबने से मौत भी हो गई थी | फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | वही शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।
डूंगरपुर जिले के थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि 15 अगस्त को पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम पुत्र मोहन डेंडोर ने एक रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि उसका गमीरपूरा निवासी कमला डामोर से 3 साल से प्रेम संबंध है। 13 अगस्त की रात को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बताया कि उसके घर वाले उसके साथ मारपीट कर रहे है। तुम आकर मुझे बचा लो। नहीं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगी।
जिस पर आशाराम अपने दोस्त अनिल रावल की कार से दोस्त पंकज अहारी ओर अरविंद परमार चारो अहमदाबाद से ग़मीरपुरा जाने के लिए निकले। आधी रात के बाद बोकडसेल पहुंचे। बोकडसेल पुलिया के पास जाते ही प्रेमिका के परिवार के 15 से 20 लोग हाथों में लट्ठ पत्थर और कमांडर जीप लेकर खड़े थे। सभी ने लट्ठ पत्थर लेकर हमला कर दिया। हमले से कार के शीशे फूट गए। वही पथराव से बचने के लिए चारों दोस्त भागे।
आशाराम, अनिल रावल और अरविंद तीनो भागते हुए जान बचाने के लिए बोकडसेल तालाब में कूद गए। आशाराम ओर अरविंद दोनों तैरकर तालाब से बाहर आ गए। लेकिन पथराव में अनिल को ज्यादा चोटें आने से वह तालाब से बाहर नहीं आ सका और डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की | वही मामले में सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने आज प्रेमिका कमला डामोर, उसके पिता सुखलाल डामोर, बहिन मुन्नी डामोर, शीला डामोर, कमलेश डामोर, मुकेश परमार, नरेश अहारी, चिराग अहारी कुल 8 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है |
जिनसे पुलिस पूछताछ का रही है | पूछताछ में आरोपी प्रेमिका ने बताया कि उसके प्रेमी आशाराम ने खुद के शादीशुदा होने की बात उससे छिपाई थी। जिसके चलते वह नाराज यही ओर उसी के कारण उसने अपने परिजन व रिश्तेदारों से मिलकर ये साजिश रची थी। फिलहाल अन्य हमलावरों की भी पुलिस तलाश कर रही है |