मतदाता सूची सटीक, पारदर्शी एवं विश्वनीय बनाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह
डूंगरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची सटीक पारदर्शी एवं विश्वनीय बनाए जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने यह जानकारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को आयोजित वीर बाला कालीबाई राजकीय कन्या महाविद्यालय, डूंगरपुर में विधानसभा सागवाड़ा के अंतर्गत नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण शिविर में दी।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि विधानसभा में नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर द्वारा मतदाता नामावली को पूरी तरह से जांचने की प्रक्रिया है जिसमें सभी पात्र मतदाताओं के नाम को सूची में शामिल करने और अपात्र नाम को हटाने का कार्य किया जाता है, ताकि मतदाता सूची में सटीकता पारदर्शिता एवं विश्वनीयता बनी रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाताओं को श्रेणी के अनुसार दस्तावेज संलग्न करने करें किसी भी प्रकार की असमंज की स्थिति न रहे।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण पुरानी नामावली के शोध एवं अद्यतन करने की प्रक्रिया है। तथा उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली को ध्यान में रखकर कार्य करें।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2025 को विधानसभा डूंगरपुर के नियुक्त 247 बीएलओ 25 सुपरवाइजर को वीर बाला कालीबाई राजकीय कन्या महाविद्यालय, डूंगरपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण में विधानसभा सागवाड़ा के नियुक्त 267 बीएलओ एवं 27 सुपरवाइजर को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
दक्ष मास्टर ट्रेनर वैभव पाठक ने मतदाताओं की श्रेणी के अनुसार वंचित दस्तावेज सलंग्न करने की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विधानसभा सागवाड़ा के नियुक्त सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।