पिता का सपना साकार करेगा बेटा, सरकार को 2 करोड़ 10 लाख में हाईटेक स्कूल बिल्डिंग बनाकर देगा

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पांच दशक पहले देखे गए पिता के सपने को बेटा साकार करेगा। इसके लिए उसने गांव की जर्जर हो चुकी स्कूल बिल्डिंग को 2 करोड़ 10 लाख रुपए में हाईटेक बनाकर देने का प्रस्ताव सरकार को दिया। राज्य सरकार ने भामाशाह योजना के तहत गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा को नया बनाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। इसके साथ ही पिता के नाम पर स्कूल का नाम ‘लालजी पंड्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ीगामा छोटा’ डूंगरपुर हो जाएगा।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा

साबला पंचायत समिति के बोड़ीगामा छोटा गांव के मनोज पांडे ने बताया की उनका परिवार मूल रूप से बोड़ीगामा छोटा गांव का रहने वाला है। गांव में बड़ी सरकारी स्कूल नहीं होने से उनके पिता को इंदौर शहर में जाकर एमकॉम की पढ़ाई करनी पड़ी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वापस गांव आ गए। 5 दशक पहले उनके पिता लालजी पांडे बोड़ीगामा पंचायत के 10 सालों तक निर्विरोध सरपंच रहे।

Watch YouTube Video & Subscribe Now

इस दौरान उन्हें गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने का सपना देखा। गांव में सरकारी स्कूल खुलवाई, लेकिन उच्च शिक्षा की सुविधा नहीं होने से बच्चों को बाहर जाना पड़ता था। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा

पिता के नाम पर स्कूल का नामांकरण
पांडे ने बताया की गांव में उनका सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर आना जाना रहता है। इस दौरान स्कूल बिल्डिंग की जर्जर हालत देखकर इसे नया बनाकर देने का विचार आया। राज्य सरकार की भामाशाह योजना के तहत गांव के स्कूल को नया बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव दिया था। इसके तहत 2 करोड़ 10 लाख रुपए में पूरे स्कूल के नवीनीकरण का प्रोजेक्ट पेश किया। ज्ञान संकल्प पोर्टल की संविक्षा समिति की बैठक में इसे अनुमोदित कर दिया।
जिस पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनमप्रसाद सागर ने मंजूरी जारी कर दी। आदेश में भामाशाह योजना के तहत स्कूल का नामकरण भी लालजी पंड्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा जाएगा। इससे पहले पांडे गांव में श्मशान घाट का भी निर्माण करवा चुके हैं।
लालजी पंड्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोडीगामा
डबल मंजिल बिल्डिंग बनेगी, 9 कमरे, टॉयलेट और खेल मैदान होगा
मनोज बताते हैं 2 करोड़ 10 लाख रुपए में स्कूल के पुराने जर्जरहाल भवन की जगह ग्राउंड फ्लोर पर 7 क्लास रूम, 1 बड़ा हॉल, बॉयज और गर्ल्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट, डबल मंजिल में ऊपर की ओर 2 कमरे, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम बनाए जाएंगे।
इसके अलावा स्कूल मैदान का विकास भी किया जाएगा। इससे पहले भी स्कूल में टॉयलेट बनवाए गए थे। यह पूरा काम 2 साल में पूरा किया जाएगा। प्रिंसिपल प्रवीण चंद्र रावल ने बताया की स्कूल में 9 कमरे पूरी तरह जर्जर हो गए हैं, जो बैठने योग्य नहीं हैं। स्कूल में कुल 256 स्टूडेंट और 8 टीचर हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-

राहुल गांधी होंगे सदन में विपक्ष के नेता, गांधी परिवार के तीसरे सदस्य जो संभालेंगे संवैधानिक पद

साबला क्षेत्र में युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट से रैगिंग, 300 से ज्यादा करवाई उठक-बैठक, स्टूडेंट की किडनी-लिवर डैमेज

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!