पिता का सपना साकार करेगा बेटा, सरकार को 2 करोड़ 10 लाख में हाईटेक स्कूल बिल्डिंग बनाकर देगा

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पांच दशक पहले देखे गए पिता के सपने को बेटा साकार करेगा। इसके लिए उसने गांव की जर्जर हो चुकी स्कूल बिल्डिंग को 2 करोड़ 10 लाख रुपए में हाईटेक बनाकर देने का प्रस्ताव सरकार को दिया। राज्य सरकार ने भामाशाह योजना के तहत गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा को नया बनाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। इसके साथ ही पिता के नाम पर स्कूल का नाम ‘लालजी पंड्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ीगामा छोटा’ डूंगरपुर हो जाएगा।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा

साबला पंचायत समिति के बोड़ीगामा छोटा गांव के मनोज पांडे ने बताया की उनका परिवार मूल रूप से बोड़ीगामा छोटा गांव का रहने वाला है। गांव में बड़ी सरकारी स्कूल नहीं होने से उनके पिता को इंदौर शहर में जाकर एमकॉम की पढ़ाई करनी पड़ी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वापस गांव आ गए। 5 दशक पहले उनके पिता लालजी पांडे बोड़ीगामा पंचायत के 10 सालों तक निर्विरोध सरपंच रहे।

इस दौरान उन्हें गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने का सपना देखा। गांव में सरकारी स्कूल खुलवाई, लेकिन उच्च शिक्षा की सुविधा नहीं होने से बच्चों को बाहर जाना पड़ता था। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोडीगामा

पिता के नाम पर स्कूल का नामांकरण
पांडे ने बताया की गांव में उनका सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर आना जाना रहता है। इस दौरान स्कूल बिल्डिंग की जर्जर हालत देखकर इसे नया बनाकर देने का विचार आया। राज्य सरकार की भामाशाह योजना के तहत गांव के स्कूल को नया बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव दिया था। इसके तहत 2 करोड़ 10 लाख रुपए में पूरे स्कूल के नवीनीकरण का प्रोजेक्ट पेश किया। ज्ञान संकल्प पोर्टल की संविक्षा समिति की बैठक में इसे अनुमोदित कर दिया।
जिस पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनमप्रसाद सागर ने मंजूरी जारी कर दी। आदेश में भामाशाह योजना के तहत स्कूल का नामकरण भी लालजी पंड्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा जाएगा। इससे पहले पांडे गांव में श्मशान घाट का भी निर्माण करवा चुके हैं।
लालजी पंड्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोडीगामा
डबल मंजिल बिल्डिंग बनेगी, 9 कमरे, टॉयलेट और खेल मैदान होगा
मनोज बताते हैं 2 करोड़ 10 लाख रुपए में स्कूल के पुराने जर्जरहाल भवन की जगह ग्राउंड फ्लोर पर 7 क्लास रूम, 1 बड़ा हॉल, बॉयज और गर्ल्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट, डबल मंजिल में ऊपर की ओर 2 कमरे, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम बनाए जाएंगे।
इसके अलावा स्कूल मैदान का विकास भी किया जाएगा। इससे पहले भी स्कूल में टॉयलेट बनवाए गए थे। यह पूरा काम 2 साल में पूरा किया जाएगा। प्रिंसिपल प्रवीण चंद्र रावल ने बताया की स्कूल में 9 कमरे पूरी तरह जर्जर हो गए हैं, जो बैठने योग्य नहीं हैं। स्कूल में कुल 256 स्टूडेंट और 8 टीचर हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!