डूंगरपुर में ट्रेन का बड़ा हादसा टला, बदमाशों ने रेलवे पटरियों पर रखे सरिए

डूंगरपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास विफल

लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

डूंगरपुर से 4 किमी दूर कोटाना रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की रॉड डालकर ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास किया। असरवा (अहमदाबाद) से जयपुर जा रही ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर रॉड रख दी

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोटाना रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले बदमाशों ने रेलवे ट्रैक के पास रॉड रख दी थी। पायलट ने इसे देख लिया और कुछ दूरी पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। पायलट ने रॉड को भी अलग कर दिया और यात्रा को आगे बढ़ाया।

जीआरपी पुलिस ने मौके से 12 एमएम की रॉड जब्त की

असारवा (अहमदाबाद) से जयपुर जा रही ट्रेन रविवार रात 11 बजे डूंगरपुर स्टेशन से रवाना हुई। जब यह 4 किमी चली तो कोटाना स्टेशन के पास ट्रैक पर लोहे की कुछ बड़ी रॉड रख दी गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और जीआरपी पुलिस को सूचना दी।

उसने पटरी पर रखे 12 एमएम के 6 लोहे के रॉड हटाए। बदमाशों की तलाश जारी मामला सामने आते ही जीआरपी पुलिस और रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी पर रखे लोहे के रॉड को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। लोको पायलट की सजगता के कारण ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!