पंच परिवर्तन के संदेश को लेकर खड़गदा में निकला संचलन, स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर कार्य विस्तार को लेकर हर घर स्वयंसेवक का लिया संकल्प

सागवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा खडगदा में पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें खड़गदा शाखा के  कुल 146 स्वयंसेवको ने भाग लिया।

पथ संचलन विद्यानिकेतन से प्रारंभ होकर गांव के सभी मोहल्लों से निकला गांव की माताओं, बहनों, सज्जनों ने परम पवित्र भगवा ध्वज पर पुष्प वर्षा की स्वयंसेवक घोष की ताल पर अनुशासन से कदम मिलाते हुए पथ संचलन किया, ग्वाल चौक पर समापन हुआ,

जिसमें मनोज जी जिला प्रचार प्रमुख ने बौद्धिक में संघ की पृष्ठभूमि एवं संघ के पंच परिवर्तन में सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी, नागरिक शिष्टाचार, कुटुंब प्रबोधन,को स्वयं के जीवन से शुरू कर समाज में लेकर जाने का आग्रह किया एवं विजयादशमी से प्रारंभ शताब्दी वर्ष के आगामी कार्यकमों के बारे में बताया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!