सागवाड़ा। आर्यिका विचित्राश्री माताजी के दीक्षा के बाद समाधि मरण पर विनयांजलि सभा अतिशेय क्षेत्र योगीन्द्र गिरी पर शनिवार दोपहर दो बजे से रखी गई है।
18 हजार दशा हूमड़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने बताया कि भूरी देवी रतनलाल खोड़निया ने आर्यिका विकाम्याश्री माताजी से आर्यिका विचित्राश्री माताजी के रुप में दीक्षा लेकर गुरुवार को पुण्यार्जन किया था। आर्यिका दीक्षा के बाद समाधिमरण हुआ।
आर्यिका विचित्राश्री माताजी की विनयांजलि सभा का लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाग लेंगे। गहलोत सुबह 6:55 बजे जयपुर से हवाई जहाज से रवाना होकर उदयपुर पहुंचेंगे। उदयपुर से दोपहर एक बजे कार से रवाना होकर दोपहर तीन बजे सागवाड़ा पहुंचेंगे तथा आर्यिका विचित्रा श्री माताजी की विनयांजलि सभा में भाग लेकर शाम चार बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।