सरोदा। पुलिस थाना सरोदा अंतर्गत सागवाड़ा सरोदा मेन रोड पर सरोदा में स्थित किराना की होलसेल दुकान में चोरों ने शुक्रवार रात्रि को चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें माल सामान के साथ नगदी भी लेकर भागे।
पुलिस थाना सरोदा से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार को रात्रि में चोरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए हाथ साफ किया जिसमें सामलिया निवासी व्यापारी प्रीतम भट्ट की होलसेल किराना की दुकान में से करीब 2 लाख 50 हजार का किराना व अन्य समान तथा लगभग 45 हजार रुपए की नगदी को ले भागे।
चोरों ने मुख्यमार्ग पर स्थित किराना दुकान के शटर को बिछा में से खींचते हुए बैंड कर दिया था अंदर से शीशे को तोड़ा व दुकान के अंदर घुसे तथा दुकान के पास में स्थित खेतों के रास्ते से तालाब की तरफ से ले भागे।
सुबह सूचना मिलने पर थानाधिकारी भुवनेश चौहान हेडकंस्टेबल त्रिलोक पाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयपाल सिंह, फतेह सिंह मौकेवपर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया, साथ रस्ते में बिखरे समान को देखते हुए भागने वाले रस्ते का भी मुआयना किया।