पिपलोद हादसे की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग, शिक्षक संघ ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सागवाड़ा । राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने नायब तहसीलदार रिचा डामोर को ज्ञापन देकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोद झालावाड़ में घठित हृदय विदारक दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोकने तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन बताया कि 25 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोद में विद्यालय के बरामदे की छत के अचानक गिरने पर मासूम छात्रों की जान चली गई है जिससे शिक्षक समुदाय में रोष व्याप्त है। शिक्षक विद्यालय और विद्यार्थियों के प्रति सदा सतर्क रहते हुए दायित्व का निर्वहन करता है।

उक्त घटना की पुनरावृत्ति रोकने निर्देशों, न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश प्रचार मंत्री देवीलाल पाटीदार ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण से संबंधित कार्यकारी एजेंसी व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए तथा निर्दोष शिक्षकों पर की गई कार्रवाई को प्रत्याहारित करने की मांग की।

जिलाध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार ने बताया कि विद्यालय भवन के सुरक्षित होने के लिए मांगे जा रहे प्रमाण पत्र को विद्यालय और शिक्षकों की बजाय ब्लॉक में कार्य तकनीकी अधिकारियों कर्मचारियों से जांच करवरकर प्रमाण पत्र लिया जाए तथा प्रदेश के विद्यालयों में जर्जर और असुरक्षित पुराने पट्टी वाले कक्षा कक्षा के गिराकर उनके स्थान पर नवीन आरसीसी छत वाले कक्षा कक्षा का निर्माण किया जाए।

विद्यालयों में निर्मित भवन की उपयोगिता प्रमाण पत्र को विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के द्वारा गठित निर्माण समिति की सहमति से जारी करने की आदेश किया जाए। इस दौरान विनोद उपाध्याय, देवी लाल यादव, हितेश शाह, रजनीकांत भट्ट मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!