डूंगरपुर। जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के ओडाबडा गांव में एक महिला को खेतों में घास काटते समय सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। पीडिता के पति ने थाने में रिपोर्ट देकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई।
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानांर्तगत कनबा चौकी प्रभारी शिशुपालसिंह ने बताया कि ओडाबडा गांव के माडियाफला निवासी सोहनलाल पुत्र नाथा रमात ने रिपोर्ट दी। जिसमे उसने बताया कि उसकी पत्नी कोकिला रमात उम्र 41 बुधवार को अपने खेतों में घास काट रही थी। इसी दौरान उसकी कोहनी के पास बाजु में अचानक किसी जहरीले जानवर ने काट लिया।
इसके कारण वो घर पर पहुंची। उसकी बाजु से खून बह रहा था। वही सांप के काटने का डंक भी दिख रहा था। जिस पर पीडिता के पुत्र आशिष और पति ने उसे तुरंत अपनी कार में बैठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर पीडिता का ईलाज शुरू किया। वही शाम को उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई।
जिस पर उसे उदयपुर चिकित्सालय के लिए रैफर किया। जहां पर रास्ते में परसाद के पास उसका निधन हो गया। उसे पुन: डूंगरपुर जिला अस्पताल मोर्चरी में लेकर आए। जहां पर आज पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कर शव को परिजन को सुपुर्द किया।