डूंगरपुर।जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के तहत आज कांग्रेस के ओर से जिला परिषद वार्ड संख्या 9 पीठ और सीमलवाडा पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए आवेदन किया गया। इस बाद पुन: गत चुनाव में उम्मीदवार जिसने फर्जी वोटर जोडने की शिकायत चुनाव आयोग को की थी उसे उम्मीदवार पुन: बनाया गया हैं। चुनाव के आवेदन में सिर्फ चौरासी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता देखने को मिले।
डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव 2025 को लेकर आज जिला परिषद वार्ड संख्या 9 और पंचायत समिति सीमलवाडा के सदस्य के उपचुनाव के लिए आवेदन का सिलसिला शुरू हुआ। कांग्रेस के कददावर नेता और चौरासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधी आवेदन के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
जहां पर गत उपचुनाव में दूसरे गांव के वोटर को पंचायतीराज चुनाव में जोडने की शिकायत करने वाले प्रत्याशी सुरेश भोई को पुन: इस बार उम्मीदवार बनाया गया है। पंचायतीराज उपचुनाव में जिला परिषद की पीठ सीट में पूर्व सदस्य सलीम सुई के निधन के बाद सीट खाली हुई थी।
वही सीमलवाडा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 के लिए भी नामांकन शुरू हो गया है। दोनो सीट के लिए उपचुनाव 21 अगस्त को होगी। नामांकन के समय पूर्व सांसद तारांचद भगोरा, पूर्व राज्यमंत्री शंकरलाल यादव, पूर्व विधायक शंकरलाल सहित कई कांग्रेसी नेता मोजूद थे।