डूंगरपुर/विप्र फाउंडेशन की बैठक फलोज इकाई अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में देवसोमनाथ महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में ओडवाडिया, देवला, देवसोमनाथ सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। डूंगरपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी विप्रजनों का सम्मान किया गया।
बैठक में सभी विप्रो ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने की स्वीकृति दी। साथ ही अप्रेल माह में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर नवा महादेव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव पर नवा महादेव मंदिर परिसर से 10 हजार विप्रो की एक विशाल रैली के साथ-साथ विभिन्न झाकियां निकाली जाएगी। जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा कक्षा पांचवी से कॉलेज लेवल तक के बच्चों को नि:शुल्क आवास व्यवस्था मार्च से प्रारम्भ कर दी जायेगी। इसके अलावा 27 अप्रेल को उदयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब एक लाख विप्रजनों के सम्मिलित होने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी विप्रजनों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।
