डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के नया टापरा गांव में रविवार की सुबह करीब 4 बजे एक पैंथर घर में घुस गया। पहले यह पैंथर टापरा निवासी कांतिलाल के आंगन में बैठा नजर आया। कुछ देर बाद यह पड़ोसी सुरेंद्र के घर की बालकनी में स्थित बाथरूम में चला गया।
नया टापरा गांव निवासी धनपाल मीणा ने बताया कि सुबह 4 बजे वह ताजी हवा लेने छत पर गया। इसी दौरान उसने देखा कि कांतिलाल के आंगन में पैंथर बैठा है। उन्होंने कांतिलाल को आवाज दी तो पैंथर पड़ोसी सुरेंद्र के घर के बाथरूम में जा बैठा। शोर मचने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर साबला एसडीएम महेश गागोरिया, तहसीलदार मोहनलाल बारिया और थाना अधिकारी रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पैंथर के गले में रस्सी का फंदा बनाया था। टीम ने पलंग रखकर सावधानीपूर्वक रस्सी काट दी, ताकि पैंथर की मौत न हो। इसके बाद पैंथर बालकनी के एक कोने में चला गया।
यह क्षेत्र आसपुर रेंज के अंतर्गत आता है, जहां पैंथरों की गतिविधियां अक्सर देखी जाती हैं। आसपुर रेंजर सोनम मीणा ने बताया कि पैंथर अस्वस्थ दिख रहा था। वन विभाग की टीम ने पैंथर को रेस्क्यू कर साबला वन विभाग कार्यालय भेजा। पशु चिकित्सक घनश्याम सिंह कोहली को बुलाकर इलाज शुरू करवा दिया गया है। पैंथर स्वस्थ होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।