डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मांडवा गांव में बंद पड़ी माइंस में भरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और मॉर्चुरी में शिफ्ट कराया। युवक माइंस में भरे पानी में नहाने गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिछीवाड़ा थाने की कनबा पुलिस चौकी के प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल शिशुपाल सिंह ने बताया कि गडमाला निवासी प्रशांत पटेल मांडवा में बंद पड़ी माइंस में भरे पानी में नहाने गया था। इस दौरान माइंस में भरे पानी में और भी लोग नहा रहे थे। नहाते समय प्रशांत गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास नहा रहे युवाओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया। प्रशांत इकलौता पुत्र था। उसके छोटे भाई की पहले मौत हो चुकी है। इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार सदमे में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।