आसपुर : भीषण में बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, ढोल बजाते हुए SDM कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

आसपुर ब्लॉक कांग्रेस ने बुधवार को पानी, बिजली की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन से पूर्व ढोल बजाकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर भाजपा सरकार को फेल सरकार बताया।

एसडीएम चिमन लाल मीणा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि डूंगरपुर जिला पानी व बिजली की मार को झेल रहा है। डूंगरपुर जिले के आसपुर व साबला उपखंड की जनता को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए जनता को दर दर भटकना पड़ रहा है। गांवों में हैंडपंप, कुएं व बावड़ी सूख जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस भीषण गर्मी में लोगों को दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।

सरकार द्वारा अभी तक गांवों में पीने के पानी के टैंकरों की आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बों में बिजली नहीं रहने से समय पर नलों से पानी नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा बिजली कटौती का कोई भी निश्चित समय नहीं किया गया है।

वहीं क्षेत्र में पिछले कई महीनों से चोरों का आंतक व्याप्त है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश है, इस पर लगाम लगाने की मांग की गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खरोडिया, करण सिंह चौहान, सुभाष उपाध्याय, हेमेंद्र सिंह टोकवासा, मणिलाल जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!