आसपुर ब्लॉक कांग्रेस ने बुधवार को पानी, बिजली की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन से पूर्व ढोल बजाकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर भाजपा सरकार को फेल सरकार बताया।
एसडीएम चिमन लाल मीणा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि डूंगरपुर जिला पानी व बिजली की मार को झेल रहा है। डूंगरपुर जिले के आसपुर व साबला उपखंड की जनता को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए जनता को दर दर भटकना पड़ रहा है। गांवों में हैंडपंप, कुएं व बावड़ी सूख जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस भीषण गर्मी में लोगों को दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।
सरकार द्वारा अभी तक गांवों में पीने के पानी के टैंकरों की आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बों में बिजली नहीं रहने से समय पर नलों से पानी नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा बिजली कटौती का कोई भी निश्चित समय नहीं किया गया है।
वहीं क्षेत्र में पिछले कई महीनों से चोरों का आंतक व्याप्त है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश है, इस पर लगाम लगाने की मांग की गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खरोडिया, करण सिंह चौहान, सुभाष उपाध्याय, हेमेंद्र सिंह टोकवासा, मणिलाल जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।