डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के मांडेला उपली पंचायत के पूर्व सरपंच और सरपंच पति के साथ मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। बदमाशो ने सरपंच पति से मारपीट करते हुए 2 तोले की सोने की चेन, एक लाख की नगदी, मोबाईल और कार लूट ली। वहीं पीड़ित वहां से जैसे-तैसे जान बचाकर भागा। सरपंच पति ने पुलिस पर थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी केस दर्ज नहीं करने के आरोप लगाया है।
डूंगरपुर जिले की मांडेला उपली पंचायत के पूर्व सरपंच और सरपंच पति दोलतराम ने बताया की 18 सितम्बर की रात को वह अपनी कार से भंडारिया से अपने घर जा रहा था। इस दौरान महुडी गांव के पास एक क्रूजर ने उसकी कार को ओवरटेक करते हुए रोक लिया। क्रूजर में काकरादरा निवासी राजकुमार बरंडा और अनिल बरंडा सहित 20 से 25 लोग सवार थे। राजकुमार और अनिल ने उसके साथ मारपीट कर उसके गले से 2 तोले की सोने की चेन, एक लाख रुपए, मोबाइल और उसकी कार लूट ली। वह जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भागा और चौरासी थाने में पहुंचकर मारपीट और लूट की रिपोर्ट दी।
पीड़ित दोलतराम ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने मामले में आरोपियों को पकड़ने के साथ ही थानाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग रखी है।