भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने उदयपुर लोकसभा सीट से प्रकाशचंद्र बुझ को प्रत्याशी घोषित किया है। बीएपी ने राजस्थान में 8 और देशभर में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। उनके प्रत्याशियों के नामों की भी जल्द घोषणा की जा सकती है।
भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि उदयपुर लोकसभा सीट पर प्रकाशचंद्र बुझ ने अपनी दावेदारी पेश की थी। जिस पर सलेक्शन प्रणाली के तहत प्रकाशचंद्र बुझ को सबसे ज्यादा 222 वोट मिले। इससे पहले बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर चौरासी विधायक राजकुमार रोत को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की ओर से अब तक 2 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, जालोर लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा गुजरात के 3, मध्यप्रदेश में रतलाम के साथ 3, महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश दादर नागर की हवेली सहित 30 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे।
बागीदौरा उपचुनाव में जयकृष्ण पटेल को बनाया उम्मीदवार
लोकसभा चुनावों के साथ ही बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। बागीदौरा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा जॉइन करने के साथ ही विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद पद खाली हो गया। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि बागीदौरा विधानसभा सीट से जयकृष्ण पटेल को एक बार फिर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।