डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के तीजवड मोड़ के पास कोयले के बुरादे से भरे एक अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रोले के नीचे दबने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है। शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है।
सदर थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि हिराता निवासी चेतन और सतीश बाइक पर डूंगरपुर आ रहे थे। इस दौरान तीजवड मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक को चपेट में लिया। ट्रोले के नीचे दबने से बाइक सवार चेतन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी सतीश गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल सतीश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा पर प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उसे रेफर किया गया। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।