डूंगरपुर/गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब राजस्थान में दिख रहा है। यहां शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर व नागौर में बारिश हो रही है। बिपरजॉय का असर डूंगरपुर में भी देखने को मिल रहा है। रातभर तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। तभी तेज बारिश तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। इस दौरान तेज के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर और बिजली के पोल के साथ ही तार टूट गए।
ग्रामीणों ने बिजली के तार टूटने पर तुरंत फोन कर बिजली बंद करवाई और फिर पेड़ को काटकर रास्ता खुलवाया।
बिपरजॉय चक्रवात के असर से पिछले 24 घंटों में डूंगरपुर में मौसम बिगड़ा हुआ है। कभी तेज हवा, कभी बादल तो कभी बारिश का दौर बना हुआ है। शनिवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। सुबह के समय 10 मिनट तक तेज बरसात हुई। इसके बाद रुक-रुक कर रिमझिम बारिश को शुरू हो गया। कभी-कभी आसमान साफ होकर हल्की धूप निकल आ रही है। तेज हवा के कारण शहर के बादल महल रिंगरोड पर कुछ पेड़ों की डालियां टूटकर गिरी है। नौगामा गांव में तेज हवा की वजह से गांव के मेन रोड पर करीब 500 साल पुराना रावला वाला आम का पेड़ गिर गया। पेड़ बिजली के तार पर गिरा तो पोल, तार टूट गए और ट्रैफिक बाधित हो गया। गांव के लोगों ने सूचना देकर बिजली बंद करवाई और फिर पेड़ को काटकर जेसीबी की मदद से हटाकर मेन रोड चालू कराया।
वेंजा में 22MM और डूंगरपुर में 21MM बारिश
तूफानी हवाओ के साथ डूंगरपुर में पिछले 24 घंटो में रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। वेंजा में 22MM, डूंगरपुर में 21MM, देवल में 18MM, आसपुर में 16MM, सागवाड़ा में 14MM, निठाउवा में 13MM, गलियाकोट और गणेशपुर में 11MM बारिश रिकॉर्ड की गई है।
25 से ज्यादा गांवों में बिजली सप्लाई बंद
बारिश के साथ तेज हवा के चलते बिजली निगम को भारी नुकसान हुआ है। हवा के साथ बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो रही है। डूंगरपुर शहर की पत्रकार कॉलोनी, बोरी, लालपुरा धनेश्वर फीडर से जुड़ी कॉलोनियों में बिजली 2 से 3 घंटे तक बंद रही। रात 12 बजे बाद कई इलाकों में बिजली चालू हो सकी। डूंगरपुर के अलग अलग डिवीजन में 53 बिजली के पोल गिर गए। इसमें 33 केवी का 1 पोल और लाइन टूट गई है। 11 केवी के 33 पोल को नुकसान हुआ है, जबकि 62 लाइन टूटी है। एलटी लाइन के 19 पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं और 1 ट्रांसफार्मर भी गिर गया है।
दोवड़ा क्षेत्र के 5 फीडर से जुड़े गांवों में रातभर बिजली बंद रही। धंबोला क्षेत्र में करीब 10 पोल गिरे हैं। तार टूटने और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से 20 से ज्यादा गांवों में बिजली बंद रही। बिजली निगम की टीमें नए पोल खड़े कर लाइन खींचने में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द बिजली सप्लाई को शुरू किया जा सके।