पूंजपुर।जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांवों में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदकर लाइन तो विभागीय ठेकेदारों ने बिछा दी, किन्तु इसके बाद इन सड़कों की मरम्मत विभाग की ओर से नहीं करने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूंजपुर बस स्टेंड पर छह माह पूर्व सीसी सड़क को तोड़कर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी डाल कर महज खानापूर्ति कर दी जिसके बाद बारिश से मिट्टी तो धुल गई जिससे नाली का रूप ले लिया।
गांव से बहने वाला गंदा पानी भी इसी में बहने से पूरे बस स्टेंड क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है तो वहीं वाहनों के गुजरने से कीचड़ के छींटे उड़ने से आमजन को परेशानी हो रही है। मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्डा पड़ जाने से वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं । विभागीय लापरवाही को लेकर बांसवाड़ा आयुक्त नीरज के पवन को 7 नवंबर को लोगों ने अवगत कराया था। जिसको लेकर आयुक्त पवन ने अधिकारियों को शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं ।