Aadhaar-Ration Card Linking Date : केंद्र सरकार ने सभी राशन कार्ड को आधार से लिंक (Aadhaar-Ration Card Link) करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर कोई राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराते हैं तो उन्हें आगे से राशन का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड या खाद्य सब्सिडी खातों को अपने आधार से लिंक नहीं किया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने आज इसकी डेडलाइन बढ़ा दी है। आधार को राशन कार्ड से वेरिफाई या लिंक करने की नई डेडलाइन अब 30 जून 2024 की जगह 30 सितंबर 2024 है।
सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दी बड़ी राहत:
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। आपको बता दें कि पहले इसकी डेडलाइन 30 जून थी। आपको बता दें की केंद्र सरकार इससे पहले भी कई बार इसकी डेडलाइन बढ़ा चुकी है।
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है?
दरअसल आधार को राशन कार्ड से लिंक करने को लेकर सरकार का उद्देश्य भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि राशन योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को ही मिले। उनके हिस्से का अनाज कोई दूसरा नहीं उठा ले। इसके लिए सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर लें।
वहीं कई लोगों के पास एक से ज्यादा राशन कार्ड हैं। ऐसे में सरकार की ओर से इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि सरकार देश के सभी बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड के जरिए सस्ता और मुफ्त अनाज मुहैया कराती है।
अगर आप डेडलाइन तक आधार और राशन कार्ड को लिंक नहीं करते हैं तो क्या होगा?
इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने लाभार्थियों को नई डेडलाइन तक लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उन्हें बिना किसी बाधा के उनका हक मिलता रहे। ऐसा न करने पर इन चीजों में बाधा आ सकती है।
कैसे करें राशन कार्ड को आधार से लिंक ?
राशन कार्डधारक अपने राशन कार्ड को आधार से दो तरीको से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी राशन की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा सकते हैं या इन दोनों परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी इस्तेमाल कर भी राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।
ऐसे करें राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक:
▸इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
▸इसके बाद सक्रिय राशन कार्ड से आधार को लिंक करने का विकल्प चुनें।
▸अब यहां अपना राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
▸इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और फिर ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
▸इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आयेगा ।
▸ उस OTP को दर्ज करें और इसके साथ ही अब आपका अनुरोध सबमिट हो जाएगा।
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?
▸अपने स्थानीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) या राशन की दुकान पर जाएँ।
▸राशन कार्ड और अपने घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर जाएँ।
▸आवश्यक दस्तावेज़ और अपने आधार कार्ड की एक कॉपी PDS कर्मचारी को जमा करें।
▸अंत में, अपना फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण प्रदान करें।