सागवाड़ा/महात्मा गांधी राजकीय स्कूल नंदोड़ में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पौधारोपण अभियान को लेकर पीईईओ क्षेत्र की बैठक हुई। उप प्रधानाचार्य पुष्प दंत मेहता व पंचायत प्रतिनिधि मगनलाल अंगारी के आतिथ्य में बैठक में पंचायत के माध्यम से गड्डे खुदवाने व आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए नर्सरी से पौधे प्राप्त कर नियत समय में पौधरोपण लक्ष्य को पूर्ण करने पर चर्चा की।
जिला प्रशासन की बैठक में पीईईओ क्षेत्र में 1288 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रभारी शिवराम मोची, पुरुषोत्तम पुरोहित व टीना परमार ने अपने सुझाव रखे। बैठक में सुधीर भट्ट , रमेश पाटीदार, हिना भट्ट, उर्मिला पंड्या, मुकेश मीणा, प्रशांत पाटीदार, विजय रावल, शक्ति सिंह राठोड, जगन्नाथ काका समेत शिक्षक मौजूद रहे।
ये वीडियो भी देखे