Dungarpur News : कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने मिलकर शुक्रवार को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शुक्रवार कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी और आप पार्टी के देवेंद्र कटारा और सीपीआईएम के नेता शामिल हुए। कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने संसद में हुई सुरक्षा चूक और सांसदों के निलंबन के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संसद में हुई सुरक्षा चूक बड़ा मामला था।
वहीं विपक्षी सांसद संसद में इस मामले में बहस और जवाब की मांग कर रहे थे, लेकिन लोकतंत्र का अपमान करते हुए विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर दिया गया। ये कदम केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। केंद्र सरकार पूरी तरह से निरंकुश और अलोकतांत्रिक हो गई है। धरने के दौरान बड़ी संख्या में विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की।