सागवाड़ा/नगर के आसपुर रोड स्थित अतिशय क्षेत्र योगिन्द्र गिरि पर वैज्ञानिक धर्माचार्य कनकनन्दी महाराज ससंघ से पाडवा नगर में जन्मे आचार्य श्रेय सागर महाराज ससंघ का रविवार को सुबह वात्सल्य मिलन हुआ।
समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया विरल ने बताया कि आचार्य श्रेय सागर महाराज ससंघ सुबह खडगदा से पद विहार कर सागवाड़ा अतिशय क्षेत्र योगीन्द्र गिरी पहुचे जहा विराजित आचार्य कनक नन्दी महाराज की तीन परिक्रमा कर नमोस्तु किया साथ ही आचार्य कनकनन्दी महाराज ने वात्सल्य पूर्वक आचार्य श्रेय सागर महाराज को गले लगा लिया।
यह भावुक दृश्य देखकर उपस्थित के श्रद्धालुओं ने जय जय कार ध्वनि से वातावरण को भक्तिमय कर दिया इसके बाद दोनो आचार्यो के बीच धर्म चर्चा हुई एवम आचार्य कनक नन्दीजी महाराज ने स्वरचित साहित्य आचार्य श्रेय सागर महाराज को भेट किये। श्रेय सागर महाराज द्वारा योगिन्द्र गिरी पर्वत की वन्दना की गई।
इस अवसर पर खडगदा से सागवाडा विहार में पाडवा से डॉ.धीरज जैन. राहुल फलोजिया, आशीष विरदावत, विजय जोधावत व सागवाडा से सेठ महेश नोगमिया, टूस्टी संतोष खोडनिया, रिनेश कोठारी, दिनेश मेहता, राजू मामा डेचिया समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।