Sagwara Temperature : प्रदेश के कई जिलों चल रहे गर्मी के तीखे तेवर के बीच सागवाड़ा में भी धूप झुलसा रही है। रात में भी न्यूनतम तापमान अधिक रहने के कारण लोग काफी परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार दिन का पारा थोड़ा उतरा है, लेकिन गर्मी का अहसास 42 डिग्री से कहीं कमतर नजर नहीं आ रहा।
इसके चलते दिन में बाहर निकलते वक्त लोग असहज महसूस करने लगे और शाम को आवाजाही बढ़ी। इससे पहले गुरुवार मध्यरात्रि में पारा 27.09 डिग्री रहा और अभी दिन में 41 डिग्री तापमान से गर्मी की चुभन बढ़ गई है। इससे पंखे-कूलर भी राहत देने में नाकाम हो रहे हैं।
सुबह पौने 10 बजे से तापमान 37 डिग्री से दोपहर 2 बजे तक 41 डिग्री पहुंच गया।
– मौसम विभाग की मानें तो आगे दो-तीन दिन तापमान में और इजाफा होगा, वहीं रात में भी पारा चढ़ा रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले दो दिन से तापमान 41 डिग्री के करीब रहा है, वहीं रात में भी 25-26 का आंकड़ा रहने से गर्मी सताती रही है।