Dungarpur News : कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव के पास बाइक सवार युवक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। वहीं 108 एंबुलेंस के जरिए मृतका के शव को जिला अस्पताल लाया गया।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शहर के सिंधी कॉलोनी निवासी रेखा (32) पुत्री प्रकाश सिंधी किसी काम के चलते स्कूटी लेकर डूंगरपुर से थाणा गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान बोरी गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार रेखा गंभीर घायल हो गई। उसके हाथ, पैर और शरीर पर गंभीर चोट आई।
जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचना दी। वहीं परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
और ये भी पढ़े :
सेकेंड ईयर स्टूडेंट ने फंदे से लटककर किया सुसाइड
सिर पर हथौड़ा मारकर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार