आसपुर/साबला थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 2 महीने से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि प्रार्थी ने 3 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी दो नाबालिग बेटियों को आसन तहसील गढी पुलिस थाना लोहारिया निवासी राजू पुत्र भूरा यादव और संजय पुत्र शंकर यादव बहला फुसला कर ले गए है। जिस पर मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले को लेकर डीएसपी रतन चावला के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है। टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी राजू (26) उर्फ राजेश यादव को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। जहां से इसे कोर्ट पेश किया गया। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जिले में चलाए जा रहे पॉक्सो एवं बलात्कार के प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसपी ने विशेष अभियान चलाया है।